इंदौर, । विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती की प्रेरणा से रविवार 23 अक्टूबर को सायं 7 बजे धनवन्तरि जन्मोत्सव मनाया जाएगा। आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, पं. दिनेश शर्मा एवं राजेन्द्र महाजन ने बताया कि रविवार की संध्या को आयुर्वेद के जनक भगवान धनवन्तरि का शोडषोपचार पूजन, गो दुग्ध से अभिषेक के बाद शहर के प्रख्यात आयुर्वेद चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों का सम्मान किया जाएगा। जिन चिकित्सकों सम्मान होगा, उनमें वैद्य प्रकाश शर्मा, अखिलेश भार्गव, नारायण मिश्रा, डॉ. बांठिया, डॉ. संजय धानुका, डॉ. जीतू सांखला, डॉ. आनंद शर्मा, डॉ. मीनल शर्मा एवं वैद्य लोकेश जोशी प्रमुख है। धनवन्तरि जयंती के उपलक्ष्य में संध्या को दीपदान भी किया जाएगा। भगवान धनवन्तरि लक्ष्मीजी के बड़े भाई है और समुद्र मंथन के दौरान 14 रत्नों में से एक हैं। विद्याधाम पर इस बार 23 अक्टूबर को धनतेरस, 24 अक्टूबर को दीपावली, 25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण एवं 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा के उत्सव मनाए जाएंगे। गोपाष्टमी पर भी विशेष आयोजन की तैयारियां चल रही हैं, वहीं आंवला नवमीं पर श्री श्रीविद्याधाम का अन्नकूट महोत्सव भी आयोजित होगा।