कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि

पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, श्री मनीष कपूरिया पुलिस उप महानिरीक्षक (ग्रामीण) इन्दौर सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुलिस स्मृति दिवस परेड की कमाण्ड श्री मोती उर रहमान एसीपी आजाद नगर, इन्दौर एवं उप कमान श्री मनोज खेडुलकर निरीक्षक (विसबल) प्रथम वाहिनी विसबल इन्दौर द्वारा की गई ।

कार्यक्रम में बडी संख्या में आरएपीटीसी, इन्दौर/ पीटीसी, इन्दौर के प्रशिक्षणार्थी, गणमान्य नागरिक एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने भी उपस्थित होकर कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने वाहन रैली निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।