100 करोड़ की सड़के बनाने का प्रस्ताव भेजा, बहुत जल्द मिलेगी मंजूरी
इन्दौर ।राऊ विधानसभा क्षेत्र की जनता को बहुत ही जल्द 100 करोड़ रुपए (अनुमानित लागत) से बनने वाले सड़क निर्माण की सौगात मिलने वाली है। जिससे राऊ विधानसभा की जनता का आवागमन सुगम होगा। राऊ विधानसभा की जनता को मधु वर्मा के प्रयासों से यह सौगात जल्द ही मिलने वाली है। इसके लिए प्रतिनिधि मंडल ने लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव से मुलाकात भी की। सांसद शंकर लालवानी, तुलसी सिलावट एवं मधु वर्मा ने इसके लिए चर्चा कर प्रस्ताव भेजा है। मधु वर्मा ने बताया कि राऊ विधानसभा की जनता को जल्द से जल्द यह सड़क निर्माण कर उनका यातायात सुगम बनाया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री गोपाल भार्गव को 12 से अधिक सड़कों का निर्माण करने का प्रस्ताव भेजा है। राऊ विधानसभा में राऊ-रंगवासा-नावदा पंथ के 5 किलोमीटर मार्ग का निर्माण 18 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से किया जाना है। इसी प्रकार पिपलदा से नयापुरा 4 किलोमीटर का मार्ग 2 करोड़ अनुमानित लागत, असरावदा खुर्द- लौहार पिपल्या-तिल्लौर खुर्द 4 किलोमीटर का मार्ग 3 करोड़ 20 लाख अनुमानित लागत, रंगवासा से मोकलाए 4 किलोमीटर का मार्ग 3.50 करोड़ रुपए अनुमानित लागत, तिल्लौर खुर्द से जामन्या खुर्द 3 किलोमीटर का मार्ग 1.50 करोड़ अनुमानित लागत, नरलाए ग्राम से बायपास सवा किलोमीटर का मार्ग 2 करोड़ रुपए अनुमानित लागत एवं पिपल्दा से गुडिय़ा मार्ग, सिलिकॉन से बायपास, कलारिया से विसनावदा मार्ग, सियासा से विसनावदा मार्ग, सियासा पहुंच मार्ग सहित 12 से अधिक सड़क निर्माण कार्यों के लिए प्रस्ताव रखा है। यह सभी नवीन मार्गों का निर्माण 100 करोड़ रुपए की लागत से होना है। जिसका प्रस्ताव प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री भार्गव के समक्ष रखा। मंत्री भार्गव ने जल्द से जल्द इस प्रस्ताव पर विचार कर मंजूरी प्रदान करने का आश्वासन दिया है। बहुत जल्द राऊ विधानसभा की सभी सड़के दुरूस्त कर आम जनता के लिए आवागमन सुगम बनाया जाएगा।
मधु वर्मा के प्रयासों को सराहा-राऊ विधानसभा की जनता के लिए मधु वर्मा द्वारा सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। जिसको लेकर वहां के रहवासियों व जनता ने उनको साधुवाद भी दिया साथ ही इन सड़कों के निर्माण होने से अब दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग सकेगा साथ ही जनता को एक सुगम यातायात मिल सकेगा।