इंदौर : इंदौर के फिल्म अभिनेता , निर्देशक और पटकथा लेखक डॉ. आजाद जैन को भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय विभाग के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफ़सी) के दिल्ली क्षेत्र की सलाहकार पैनल में शामिल किया गया है। उनका पहला कार्यकाल सितम्बर 2024 तक के लिए प्रभावशील रहेगा।
15 से अधिक लघु एवं फीचर फिल्म्स और वेब सिरीज़ में अभिनेता, लेखक एवं निर्देशक के रूप में अपनी पहचान बना लेने और कई राष्ट्रीय और अंतर्र राष्ट्रीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल में अवार्डस लेने के बाद , केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफ़सी/ सेन्सर बोर्ड ) की सलाहकार पैनल में शामिल होने पर आज़ाद जैन ने कहा – ये मेरे लिए गौरव की बात है कि मुझे सीबीएफ़सी की सलाहकार पैनल में जगह मिली है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देकर इस पद की गरिमा को बढ़ाने का प्रयास करूंगा।मेरा मुख्य अजेंडा सेन्सर बोर्ड के अधिकार क्षेत्र को विस्तार देकर हमारी संस्कृति, विरासत और परम्पराओं की रक्षा करना होगा। सेन्सर अभी केवल अश्लील चित्रों पर कैंची चलाने के लिए जाना जाता है। बदलती परिस्तिथियों में , सेन्सर बोर्ड की जिम्मेदारी और अधिकार दोनों बढ़ने की ज़रूरत है। इस हेतु, बोर्ड की कार्य प्रणाली को समझ ने के बाद, मैं इस अजेंडा पर ज़ोर शोर से काम करना चाहूँगा।
*आजाद जैन के बारे में:*
लगभग 30 वर्षों तक सिविल इंजीनियरिंग कंसलटेंट के रूप में दुनिया भर में सेवा देने वाले डॉक्टर (इंजीनियर) आजाद जैन ने निर्माता, अभिनेता और पटकथा लेखक बनने के मात्र 2 वर्षों में कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लघु फिल्मों की सफलता में अपना योगदान किया है। उनकी फिल्में डिज्नी – हॉटस्टार, एमएक्स प्लेयर जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। बचपन से ही एक्टिंग और सिनेमा के प्रति श्री जैन का रुझान था इसीलिए अपने बचपन के शौक या कहे पैशन को पुनः जीवित करने के लिए 58 वर्ष की उम्र में सिनेमा और एक्टिंग का रुख किया। ऐक्टर अनुपम ख़ैर की ऐक्टिंग संस्था “actor prepares” से डिप्लोमा इन ऐक्टिंग की और आज वो मंजे हुए मेथड आर्टिस्ट के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं. इसी के साथ साथ आजाद जैन कई डिजिटल विज्ञापन, फीचर फिल्म व वेब सीरीज जैसे ‘जुर्म और जज़्बात‘ ‘ love sorries’ में काम किया है। शीघ्र ही उनकी फीचर फिल्म ‘LaVaste’ आने वाली है जिस में उन्होंने ओमकार कपूर के पिता व बिजेंद्र काला के भाई की भूमिका अदा की है। हाल ही में SonyLiv पर “महारानी- 2” में भी आजाद एक भ्रष्ट पथ निर्माण सचिव (बिहार) की भूमिका में नजर आये थे।