जनता पर भार बनने वाली इस नीति को वापस ले – शुक्ला
*इंदौर*। शहर में व्यापारियों की दुकान पर लगे बोर्ड पर नगर निगम के द्वारा टैक्स लगाए जाने के विरोध में आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में विभिन्न प्रमुख चौराहों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि जनता पर बार बनने वाली इस नई हार्डिंग नीति को वापस लिया जाना चाहिए ।
कांग्रेस के द्वारा राज्य सरकार की नई हार्डिंग नीति के विरोध में आज सारे शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । इस अभियान के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के भी सभी चौराहों पर कांग्रेस जन सड़क किनारे टेबल लगा कर बैठे । उन्होंने वहां से गुजरने वाले नागरिकों को रोककर उन्हें सरकार की गलत नीति की जानकारी दी और इंदौर नगर निगम के द्वारा नागरिकों पर लगाए जा रहे इस नए टैक्स के बारे में बताया । इस टैक्स की जानकारी मिलने पर नागरिकों के द्वारा इस पर अपना गुस्सा जताया गया । बड़ी संख्या में नागरिकों ने इन स्थानों पर रुक कर हस्ताक्षर कर अपना विरोध जताया ।इस मौके पर विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि राज्य सरकार और इंदौर नगर निगम मिलकर जनता पर भार बढाने का काम कर रहे हैं । ऐसी गलत नीति लागू की जा रही है जिसके कारण व्यापारियों के लिए व्यापार करना मुश्किल हो जाएगा । उन्हें अपने व्यापार की बचत में से लाखों रुपए प्रति वर्ष की राशि टैक्स के रूप में चुकाना पड़ेगी । ऐसी गलत नीति को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए ।