टाटा हिताची के ऑरेंज उत्सव की घोषणा

इंदौर/नई दिल्ली । भारत में त्योहारों के सीजन की धूम मची है और कोविड की बंदी के लंबे अंतराल के बाद लोग खुशियां मनाने की तैयारी में हैं। टाटा हिताची ने त्योहारों के सीजन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध डील में मिठास घोलते हुए पूरे देश में 3 दिनों का ‘ऑरेंज उत्सव’ मनाने की घोषणा की है। ऑरेंज टाटा हिताची ब्रांड के कलर के साथ जंचता है, जो उद्योग में इसे अनोखी पहचान देता है और इस उत्सव में त्योहारांे के इस सीजन की धुन सुनाई देती है।
ग्राहकों के लिए पेश प्रोडक्ट और बिक्री के बाद सहायता सेवा को बढ़ावा दिया जाएगा। इस उत्सव में टाटा हिताची की मशीनें, पार्ट्स और अटैचमेंट प्रदर्शित किए जाएंगे। ऑरेंज उत्सव का मकसद हर मशीन या अटैचमेंट की खरीद पर सोने का उपहार देकर ग्राहकों के घरों में खुशहाली लाना है। स्कीम के तहत लाभ की राशि ऑर्डर मूल्य के अनुसार अलग-अलग होगी।
मार्केटिंग और प्रोडक्ट डेवलपमेंट के प्रमुख श्री *बी.के.आर. प्रसाद ने कहा,* ‘‘टाटा हिताची ने पहली बार पूरे देश में ‘ऑरेंज उत्सव’ का आयोजन किया है। मार्केटिंग की इस पहल का मकसद ग्राहकों को आने वाले त्योहारों के सीजन के लिए तैयार कारना है। यह जोरदार खरीदारी का सीजन है और टाटा हिताची ने भी ‘ऑरेंज उत्सव’ का आयोजन कर पूरी तैयारी की है ताकि ग्राहकों के लिए खरीदारी अधिक आनंददायक हो। हमें विश्वास है कि यह उत्सव हमारे लिए और हमारे ग्राहक दोनों के लिए लाभदायक अनुभव होगा।’’