नोडल अधिकारी ने आकांक्षी विकासखंड बाजना में प्रगति की समीक्षा की

बाजना– गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग प्रमुख सचिव तथा राज्य स्तर से आकांक्षी विकासखंड बाजना के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी सुश्री करलीन खोंगवार देशमुख द्वारा मंगलवार को जिले के बाजना पहुंचकर आकांक्षी विकासखंड में विकासात्मक गतिविधियों कार्यक्रमों के क्रियान्वयन तथा प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़ें, जिला योजना अधिकारी श्री बी.के. पाटीदार आदि अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में सुश्री देशमुख ने संस्थागत प्रसव की जानकारी प्राप्त की। विकासखंड में संस्थागत प्रसव की संख्या कम पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। शत-प्रतिशत प्रसव संस्थागत कराने के निर्देश दिए, बच्चों तथा गर्भवती माताओं में कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया। गर्भावस्था की पहली तिमाही में गर्भवती माताओं के शत-प्रतिशत पंजीयन पर जोर दिया। अभी बाजना विकासखंड में शत-प्रतिशत पंजीयन नहीं हो रहे हैं।

आईटीआई बाजना में युवाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार शिविर लगाने के निर्देश दिए गए। स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी दी गई, निर्देशित किया गया कि जहां शिक्षकों की संख्या कम है उसकी पूर्ति अतिथि शिक्षक के माध्यम से की जाए। विगत 10वीं, 12वीं कक्षाओं के परिणाम अच्छे नहीं आए थे, इस वर्ष बेहतर रिजल्ट के लिए निर्देशित किया गया। कृषि विभाग की गतिविधियों की समीक्षा की गई। विभागीय अधिकारी ने बताया कि सैंपलिंग लेने का कार्य जारी है, विभाग के मैदानी निरीक्षकों द्वारा उर्वरक के 72, बीज के 70 तथा कीटनाशक के 5 सैंपल लिए गए हैं। स्कूलों में शत-प्रतिशत रूप से पेयजल तथा शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश सुश्री देशमुख ने दिए। विकासखंड के 11 स्कूलों में शौचालय तथा पेयजल की स्थिति खराब पाई गई जिन्हें तत्काल सुधार के निर्देश कलेक्टर द्वारा बैठक में ट्राइबल की अधिकारी को दिए गए।

सुश्री देशमुख द्वारा ग्राम उमर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया। इसके अलावा बाजना के समीपस्थ फलिए में आंगनवाड़ी का निरीक्षण किया।