सोश्यल ग्रुप सुप्रीम का तपस्वी सम्मान टैलेंटहंट कार्यक्रम

इंदौर।जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप सुप्रीम की मीटिंग में तपस्वी बहुमान समारोह एवं बच्चों की प्रतिभा का टैलेंटहंट कार्यक्रम प्रेस क्लब के हाल में आयोजित किया गया समारोह के मुख्य अतिथि सांसद श्रीमान शंकर जी लालवानी थे बड़ी संख्या में ग्रुप के दंपति सदस्य उपस्थित थे ग्रुप के सदस्यो द्वारा चातुर्मास में कई बड़ी तपस्याये की है। सतीश सिंघवी एवं इंदुबाला सिंघवी ने पालीताणा में 45 दिन साधु जीवन मे रहे कर उपद्यान तप आराधना की है। इसके साथ ही ग्रुप के सदस्यों ने मास खमण 15, 11, एवं 8 उपवास करने वाले तपस्वीओ का शाल माला मोमेंटो से मुख्य अतिथि द्वारा बहुमान सम्मान किया गया साथ ही प्रतिभाशाली बच्चों ने एव बड़ो ने मंच पर टैलेंटहंट की अपनी अपनी प्रतिभा के साथ प्रस्तुतियां दी सम्मान में फेडरेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारी नरेंद्र संचेती, वीरेंद्र जैन, पीयूष जैन, राजेंद्र जैन, संजय नाहर, आदि अतिथियों ने भी सभी का सम्मान किया। सुप्रीम ग्रुप के अध्यक्ष ललित रीता बंबोरी ने सभी का स्वागत करते हुए ग्रुप की गतिविधियों की जानकारी दी एवं अगले वर्ष 2023 की कार्य योजना भी प्रस्तुत की आपने सभी तपस्वियों की अनुमोदना करते हुए कहा कि आपने तप साधना और आराधना से अपने कर्मों की निर्जरा की है परंतु ग्रुप का भी नाम रोशन किया है
सितंबर माह में ग्रुप की गुजरात की धार्मिक एवं पर्यटन यात्रा में संघपति ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश भटेवरा एवं कांतारानी भटेवरा का अतिथियों ने स्वागत किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद श्री शंकर जी लालवानी ने अपने उद्बोधन में कहां की सुप्रीम ग्रुप बहुत ही सुंदर आयोजन कर रहा है ग्रुप के सदस्यों ने बड़ी बड़ी तपस्याये की है मैं सभी तपस्वी भाई बहनों की अनुमोदना करता हूं अभिनंदन करता हूं साथ ही कहां की ग्रुप में कहीं प्रतिभाशाली प्रतिभाएं हैं सभी को आगे बढ़ना चाहिए आपने ग्रुप के प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए और कहा कि मैं इस ग्रुप में पहले भी कई बार आया हु आज भी आपने बुलाया उसके लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती मेघा बड़ौला ने एवं कमल जैन ने किया आभार कमल जैन ने व्यक्त किया।