इंदौर।क्षेत्रीय निदेशालय इंदौर में दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा श्रमिकों में शिक्षा एवं कौशल को बढ़ाये जाने हेतु दिया परीक्षण*
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनों को गति देने हेतु दतोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय शिक्षा एवं विकास बोर्ड श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरजेश उपाध्याय जी द्वारा लगाई गई जिसमे क्षेत्रीय निदेशक श्री अरविंद एस धुर्वे कार्य शाला में उपस्थित रहे ।इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य था राज्य में घर-घर में शिक्षा एवं कौशल का विकास हो सके।
श्री वीरजेश उपाध्याय जी ने बताया भारत में हुनर होने के बाद भी भारत वासी डिग्री न होने की वजह से पिछड़ता जा रहा इसी समस्या को देखते हुए माननीय प्रधानमंत्री ने ऐसी शिक्षा नीति बनाई जिससे अंडर स्किल्ड व्यक्ति को कौशल प्रदान कर स्किल्ड किया जाए और हुनर दार को रेस्किलड कर डिग्री प्रदान की जाएगी।
भारत को गुणवान एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुत तेज़ी से तैयारी की जा रही है ताकि विश्व को यह जागरूकता हो सके कि भारत सबसे गुणवान देश है और पूरा विश्व भारत की पध्दतियों को सीखकर आगे बढ़ा है अब समय है भारत के हुनर की पहचान पूरे विश्व को हो इसके लिए अब भारत में केवल अंग्रेजी में ही नहीं बल्कि कई भाषाओं में शिक्षा प्रदान करवाई जाएगी ताकि किसी भी व्यक्ति को पढ़ने लिखने में केवल भाषा न आने की वजह से नीचा न देखना पढ़े।
मुख्य अतिथि का सम्मान एवं कार्यक्रम की कार्यप्रणाली सँस्था आपकी मुस्कान जन जागृति समिति द्वारा देखी गई जिसमें सँस्था सचिव शालिनी रमानी,सपना वर्मा,कविता शिंदे,सोनिका खेतवास एवं अंशु पराशर ने अपने सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
अंत मे कार्यक्रम संचालक शिक्षा अधिकारी श्री मयूर गंगराड़े ने सभी का धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन किया।