इंदौर, । जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप पी.एम. परिवार की साधारण सभा अध्यक्ष श्रीमती बिंदिया राकेश मेहता कमे मार्गदर्शन में ‘द मास्करेड बॉल’ थीम पर मैरिज गार्डन द एक्जोटिका पर आयोजित की गई। सभा के संयोजक प्रीति धीरज जैन, खुशबू वैभव मेहता एवं कविता पीयूष कोठारी ने बताया कि थीम के अनुरूप सभी युगलों ने इवनिंग गाउन एवं ब्लैक सूट में आकर कपल गेम्स, स्टेज शो, डांस करते हुए एंट्री, फैशन शो और बच्चों की मस्ती भरी स्पर्धाओं में भागीदारी दर्ज कर समूचे माहौल को खुशनुमा बनाए रखा। प्रचार सचिव स्वप्निल संचेती ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश के लिए मास्क थीम एवं गेट व सेल्फी पाइंट तथा पीएम परिवार का लाइटिंग बोर्ड भी आकर्षण का केन्द्र बने रहे। हमेशा नई सोच और कुछ अलग करने की चाह रखने वाले पीएम परिवार की टीम ने इस सभा के माध्यम से ग्रुप को नए उत्साह एवं ऊर्जा से भरपूर बना दिया।