संस्था गो सेवा भारती की मांग पर महापौर भार्गव ने जताई सहमति  – ज्ञापन भेंट किया

गोपाष्टमी पर शहर के विभिन्न स्थानों पर गो पूजन के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे

इंदौर, । गो सेवा भारती ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव को आज ज्ञापन भेंटकर 1 नवम्बर को गोपाष्टमी के पावन पर्व पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तथा मंदिर परिसरों और बगीचों जैसे स्थानों पर गो पूजन-अर्चन के लिए नगर निगम की ओर से अस्थायी कैम्प एवं अन्य व्यवस्थाएं करने की मांग की। इस मौके पर गो सेवा भारती की ओर से सुरेश पिंगले, कैलाश चंद्र खंडेलवाल, नीलेश गंगराड़े, लक्ष्मीनारायण मेढ़तवाल, द्वारकेश दुबे, दुर्गाप्रसाद शर्मा, हल्केवीर शर्मा एवं मुकुंद माधव गंगराड़े आदि ने महापौर को अवगत कराया कि गोपाष्टमी के त्योहार पर शहर में जगह-जगह गो पूजन किए जाएंगे। इसके लिए यदि नगर निगम द्वारा समुचित व्यवस्थाएं की जाएगी तो आम श्रद्धालु आस्था का सुविधाजनक ढंग से निर्वाह कर सकेंगे। शिष्ट मंडल ने महापौर द्वारा गो ग्रास हेतु एक घर में एक गो माता रखने का आदेश देने पर धन्यवाद ज्ञापित किया और शहर के लगातार छठी बार स्वच्छता में अव्वल आने पर पुष्पहार एवं मालवी पगड़ी पहनाकर शाल-श्रीफल भेंटकर आत्मीय सम्मान भी किया। महापौर ने सभी पदाधिकारियों को उनके सुझाव पर सहमति देते हुए दीपावली एवं गोपाष्टमी पर्व की बधाईयां भी दी। गो सेवा भारती के सह संयोजक कैलाशचंद्र खंडेलवाल ने उक्त जानकारी दी।