बाजना-रतलाम जिले के आकांक्षी विकासखंड बाजना के लिए राज्य स्तर से नियुक्त नोडल अधिकारी सुश्री करलीन खोंगवार देशमुख 18 अक्टूबर को जिले में आकर बाजना पहुंचेंगी। वे बाजना में शिक्षा स्वास्थ्य पोषण कृषि अधोसंरचना विकास कौशल विकास रोजगार की स्थिति वित्तीय समावेशन आदि बिंदुओं पर निरीक्षण करेंगी तथा उनके द्वारा दोपहर 1.00 बजे आईटीआई बाजना में अधिकारियों की बैठक ली जाएगी।