उत्सव की पूर्व बेला में महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित तीन लाख वस्तुओं की प्रदर्शनी,

अग्रसेन भवन पर अग्रवाल समाज के महिला प्रकोष्ठ का अनूठा आयोजन – दिनभर चला खरीदारी और अवलोकन का दौर

इंदौर, । स्नेह नगर स्थित अग्रसेन भवन पर आज एक ही छत के नीचे दीपावली उत्सव की तैयारियों के लिए लगने वाली हर तरह की उत्सवी वस्तुओं का अनूठा बाजार सजा। लगभग 60 महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित करीब 3 लाख वस्तुएं इस महोत्सव में प्रदर्शित भी की गई और ग्राहकों द्वारा पसंद कर खरीदी भी गई। इनमें घर की साज-सज्जा से लेकर बच्चों और महिलाओँ के परिधान, सैकड़ों तरह के दीपक, तोरण मालाएं, नमकीन और मिठाईयां तथा महिलाओं के लिए उपयोगी पर्स, बास्केट आदि हर तरह की उत्सवी वस्तुएं शामिल थी। सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक चले इस महोत्सव में 5 हजार से अधिक ग्राहकों और दर्शकों ने इन स्टाल्स का अवलोकन किया। महालक्ष्मी की 108 दीपों से आरती एवं रंगोली भी आकर्षण का केन्द्र रही।

दीपावली की पूर्व बेला में अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के महिला प्रकोष्ठ की मेजबानी में सजे इस महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ प्रथम महिला श्रीमती जूही पुष्यमित्र भार्गव के आतिथ्य एवं श्रीमती नीना विनोद अग्रवाल, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के उपाध्यक्ष नारायण अग्रवाल 420 पापड़वाले, पुष्पा गुप्ता, सामजसेवी रजनी भंडारी, डॉ. दिव्या गुप्ता, मालवी भाभी प्रतीक्षा नैय्यर, पुलिस निरीक्षक ज्योति शर्मा, ब्यूटी विशेषज्ञ उन्नतिसिंह, अर्चना जायसवाल, भाजपा की पूर्व नगर उपाध्यक्ष रचना गुप्ता, पार्षद मुद्रा शास्त्री, सपना कुलभूषण मित्तल के विशेष आतिथ्य में महाआरती के साथ हुआ। प्रारंभ में प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रतिभा मित्तल, सुविधा गोयल एवं संगीता पाटनी ने सभी अतिथियों एवं महिला उद्यमियों का स्वागत किया।

महोत्सव में इंदौरी आर्टिस्ट ग्रुप के कलाकारों की प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केन्द्र बनी रहीं, जहां चांदी के 25 हजार रुपए मूल्य के सिक्कों की बरसात कर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया गया। वहीं फुड जोन में इंदौरी जायके वाली एक से बढ़कर एक चटपटी और मीठी आईटम्स भी खूब पसंद की गईं। ग्राहकों ने खऱीदी के साथ-साथ इन व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। नीता अग्रवाल ने बालों को सजाने, संवारने के लिए हस्त निर्मित उपकरणों, प्रीति अग्रवाल ने वार्डरोब कलेक्शन, गायत्री पालीवाल ने चटपटे स्नेक्स, रिंकी बटरेजा ने घर की साज-सज्जा के लिए हस्त निर्मित वस्तुओं के स्टाल्स लगाकर सबका ध्यान आकर्षित किया। झेड प्लस अगरबत्ती की ओर से महालक्ष्मी की 108 दीपों से आरती और मनोहारी श्रृंगार के दृश्य भी अनेक मोबाइल कैमरों में कैद हुए। सेल्फी का दौर तो पूरे दिनभर चलता रहा। देवास, धार, उज्जैन और खंडवा की महिला उद्यमियों ने भी यहां अपने स्टाल्स लगाए थे, जिन्हें काफी अच्छा प्रतिसाद मिला।  समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, टीकमचंद गर्ग, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल सहित अनेक समाजसेवी बंधुओं ने महोत्सव में पहुंचकर महिला उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया। शाम को निकिता बंसल ने रंगोली एवं सूरजदेवी बंसल ने मांडना की कार्यशाला लगाकर सैकड़ों बहनों को प्रशिक्षण भी दिया।

विशिष्ट महिलाओं का सम्मान भी – शहर की प्रथम नागरिक श्रीमती जूही भार्गव, धार की डिप्टी कलेक्टर दीपाश्री गुप्ता, अभिभाषक आशी गुप्ता एवं समाज में रचनात्मक सेवाकार्य करने वाली चुनिंदा महिलाओं का सम्मान भी इस अवसर पर सौंदर्य विशेषज्ञ उन्नतिसिंह, समाजसेवी नारायण अग्रवाल 420 पापड़वाले एवं अन्य अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया । कुछ एनजीओ ने यहां निःशुल्क स्टाल्स लगाए, जिनमें दीपक, क्रोशिया, पुराने कपड़ों से नए कपड़े बनाने जैसी विधाएं भी सिखाई गई।