मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार द्वारा उज्जैन व इंदौर स्टेशन का दौरा

मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार ने उज्जैन व इंदौर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इंदौर रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट व अन्य प्रोजेक्टों को गति देने का प्रयास किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन का निरीक्षण किया
उज्जैन स्टेशन पर उन्होंने यार्ड रिमॉडलिंग प्लान के अलावा अवंतिका कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स का भी निरीक्षण किया।

इंदौर और डॉ. अम्‍बेडकर नगर कोचिंग डिपो भारतीय रेलवे का प्रथम कोचिंग डिपो है जिसे हाल में ही सीआईआई ग्रीनको द्वारा सिल्‍वर रेटिंग प्रदान की गई है। इस अवार्ड की मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सराहना की गई।