अ.भा. अग्रवाल महासभा के धार्मिक एवं सामाजिक चिंतन प्रकोष्ठ में इंदौर के हरि अग्रवाल राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त

इंदौर, । अ.भा. अग्रवाल महासभा द्वारा कुलदेवी माता महालक्ष्मी के साथ अग्रवाल समाज के पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन को कुलदेवता के रूप में पूजे जाने तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों के उन्मूलन के उद्देश्य से धार्मिक एवं सामाजिक चिंतन प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इंदौर के श्री हरि अग्रवाल को इस प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पर भानपुरा पीठ के जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ, अखंडधाम आश्रम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतनस्वरूप, इस्कॉन मंदिर इंदौर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास, सदगुरू श्री अण्णा महाराज सहित अग्रवाल समाज के वरिष्ठ विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग, अग्रवाल केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल, सुरेश रामपीपल्या, दिनेश जिंदल एवं राजेश रामबाबू अग्रवाल बधाई देते हुए महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है।

      श्री हरि अग्रवाल पिछले 40 वर्षों से शहर की सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों सक्रिय हैं और शहर के अखंड धाम आश्रम, केन्द्रीय सांई सेवा समिति, इस्कॉन मंदिर एवं श्रद्धा सुमन सेवा समिति सहित अनेक संस्थाओं से समर्पित भाव से जुड़े हुए हैँ। वरिष्ठजनों ने उनकी नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मनोनयन से समाज में नई चेतना विकासित होगी।