पीआईएमआर दिक्षारम्भ समारोह
इंदौर: हार से कभी डरना नहीं है, बल्कि उसे अपनाकर आगे बढ़ें। लोग क्या कहते हैं इसकी चिंता न करते हुए स्वयं पर ध्यान दें देना है। अपने अंदर के डर, अवरोधों को तोड़ें । यह मत सोचो कि दुनिया क्या कर रही है, यह बात मारकेनोमी फाउंडेशन के फाउंडर और प्रेसिडेंट ए गोपालकृष्णन अय्यर ने प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च यूजी द्वारा नव प्रवेशित छात्रों के लिए आयोजित दिक्षारम्भ समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होंने छात्रों से नेशनल हैप्पीनेस इंडेक्स की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कि जीवन में खुशी बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए हम सबको अपने निजी जीवन में नेशनल हार्मोनी एवं हैप्पीनेस इंडेक्स को बढ़ाने की आवश्यकता है। ऐसा करने से भारत का नेशनल हारमनी एवं हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़ेगा। परिवार की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए डॉ अय्यर ने कहा कि परिवार व्यवथा एवं पारिवारिक मूल्य हमारी सबसे बड़ी ताकत हमारी परिवार व्यवस्था है और हम दुनिया में एकमात्र देश हैं जो हमारे परिवार की स्थिति को इतना महत्व देते हैं।
अपनी जरूरतों को केंद्र में रख इनोवेशन करें: हेतल मेहता
सेथु फाउंडेशन के चेयरमैन हेतल मेहता ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्हें अपनी आवश्यकताओं, जरूरतों को केंद्र में रखते हुए इनोवेशन और रिसर्च करें। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य में सफल होने के लिए लगन एवं पैशन का होना आवश्यक है।
छात्र समय का सदुपयोग करें, नवाचारों, उद्यमिता पर फोकस करें : डेविश जैन
प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन तथा प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ डेविश जैन ने छात्रों से अपने जीवन की नवीन शैक्षणिक यात्रा के सदुपयोग करने का आवाहन करते हुए उन्हें नवाचारों, नए नए कौशलों, विचारों से अपने आपको अपडेट रखें तथा पढाई के साथ साथ उद्यमिता पर फोकस कर नौकरी प्रदाता बनें।
दीक्षारंभ समारोह रखा गया जिसमें प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के वाईस चेयरमैन डिपिन जैन, डायरेक्टर हिमांशु जैन , डॉ अनिल बाजपेई , यूजी कैंपस के डायरेक्टर कर्नल डॉ. एस रमन अय्यर ने भी छात्रों को उनके नए शैक्षणिक यात्रा पर शुभकामना देते हुए उन्हें प्रेरित किया।
दिक्षारम्भ समारोह के पहले दिन संस्थान के डायरेक्टर कर्नल डॉ. अय्यर ने छात्र-छात्रों को संस्थान की महत्वता, संस्कृति, और अवसरों से परिचित करते हुए बताया कि कैसे पढ़ाई के साथ सोशल और प्रैक्टिकल स्किल्स के साथ जीवन में ऊँचाइयों को हासिल किया जा सकता है। समारोह की अतिथि एवं सोशल वर्कर पूनम श्रोति ने छात्रों से आवाहन किया कि जिंदगी में कुछ भी हो जाये पर वे कभी हार ना मानें तथा हर परिस्थिति का डटकर सामना कर आगे बढ़ते रहें ।
विशेष अतिथि कैप्टन भूपेंद्र सिंह ने छात्रों से कहा कि वो एक मूर्ख एवं भूखे की तरह बनकर जीवन में नई नई सूचनाओं एवं ज्ञान का अर्जन करते रहें तथा अपने करियर में सफल होने और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने जीवन के राग का स्वयं निर्माण करें। इस अवसर पर प्रेस्टीज मार्केटिंग क्लब एवं प्रेस्टीज मीडिया म्यूजिक क्लब का शुभारंभ भी हुआ ।