*इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज के छात्रों ने क्रिटिकल केयर के हाइटेक उपकरणों के बारे में जाना*
इंदौर। इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस नर्सिंग छात्रों को क्रिटिकल केयर नर्सिंग विषय के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव उपस्थित थे।इस अवसर पर प्राचार्या डॅा.एस जी सोलोमन ने बताया कि आज के समय में नर्सिंग ऐसा क्षेत्र है जहां नर्सिंग विद्यार्थियों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। इसी के साथ हर दिन नई तकनीकों को भी जानना चाहिए।नए सत्र में नर्सिंग के विद्यार्थियों को क्लिनिकल ट्रेनिंग के दौरान मरीजों की देखभाल करने की जिम्मेदारी मिलती है। शुरुआत में नए विद्यार्थियों आईसीयू के उपकरणों की जानकारी न होने से इस तनाव और डिप्रेशन हो सकता है। इस समस्या को दूर करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है। क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट डॅा. अशोक शर्मा ने बताया कि नर्सिंग विद्यार्थियो को कार्यशाला के जरिए क्रिटिकल केयर नर्सिंग उपकरणों की जानकारी और सही उपयोग के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। रणजीत मीणा और यश ठक्कर द्वारा विद्यार्थियों को क्रिटिकल केयर में उपयोग होने वाले उपकरणों का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। संचालन डॅा.पायल शर्मा ने किया और आभार वैशाली वर्मा ने माना।