इंदौर, । महूनाका चौराहा स्थित इंडियन आईल के उषाराज पेट्रोल पंप पर भी नवरात्रि महोत्सव में गरबा नृत्य के माध्यम से वहां कार्यरत महिलाकर्मियों ने माता की आराधना की। शहर में खुले मैदानों, स्टेडियम और गली-मोहल्लों में तो हर रोज गरबों के आयोजन होते रहे हैं, लेकिन शहर में किसी पेट्रोल पंप के परिसर में गरबा नृत्य का यह संभवतः पहला आयोजन था, जो पिछले आठ दिनों से नियमित चल रहा था। आज नवरात्रि के अंतिम समापन दिवस पर इस पेट्रोल पंप पर कार्यरत करीब 30 महिला कर्मियों ने माता की आराधना में कई तरह के गरबे किए और इन्हें देखकर अनेक ग्राहक तो खुद भी इस गरबे में शामिल हुए। आसपास की बस्तियों की कन्याओं ने भी नवरात्रि में यहां आकर मां की आराधना की।
पेट्रोल पंप संचालक धीरज गर्ग ने बताया कि न केवल नवरात्रि, बल्कि वे अपने पंप पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, रामनवमीं, शिवरात्रि एवं अन्य सभी पर्व उत्साह के साथ मनाते आ रहे हैं। उनके पंप पर करीब 75 कर्मचारी काम करते हैं, इनमें से 60 महिलाकर्मी हैं, जो प्रतिदिन तीन पारियों में यहां अपनी सेवाएं दे रही हैं। आने वाले सभी ग्राहकों को नमस्कार करने के बाद तिलक लगाने और पारी शुरू होने पर राष्ट्रगीत तथा समापन पर भारत माता की जयघोष करना यहां की नियमित दिनचर्या है। गिनीज बुक ऑफ वल्ड रिकार्ड ने भी इस पंप को विश्व कीर्तिमान के लिए नामित कर लिया है। देश में यह संभवतः अपने किस्म का पहला उदाहरण है, जहां किसी पेट्रोल पंप पर इस तरह से ग्राहकों की अगवानी एवं सेवा की जाती हो।