स्वच्छता में इंदौर शहर द्वारा देशव्यापी रिकॉर्ड बनाए जाने पर जश्न

इंदौर।वन स्टॉप सेंटर, इंदौर की टीम द्वारा आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर स्पेशल कंपेनिंग के अंतर्गत बगदरा, मानपुर, महू में जाकर OSC,WHL, स्वच्छता, सुखा कचड़ा, गीला कचड़ा अलग करने आदि से सम्बन्धित जागरूकता ग्रामीण जन में आभियान के तहत जानकारी दी गईं। वन स्टॉप सेंटर (सखी)महिला बाल विकास विभाग इंदौर की प्रशासक डॉ वंचना सिंह परिहार, केस वर्कर सुश्री शिवानी श्रीवास,मोनिका , बहुउद्देशीय कार्यकर्त्ता ममता, महिला सुरक्षा स्टॉफ प्रिया एवम अन्य स्टाफ ने उपस्थित सभी महिलाओं को महिला सुरक्षा,महिला आधिकार,महिला हेल्प लाइन नम्बर, वन स्टॉप सेंटर,ऊर्जा डेस्क,महिला थाना और 112 ऐप की जानकारी दी। साथ ही स्वच्छता में इंदौर शहर द्वारा देशव्यापी रिकॉर्ड बनाए जाने पर जश्न मनाते हुए , ग्रामीण क्षेत्रों में भी साफ सफ़ाई को महत्वपूर्ण बनाना और जन अभियान बनाने की शपथ ली गई।सूखा कचरा गीला कचरा कैसे अलग अलग संधारित करते हुए कंपोजिट पिट बनाकर जैविक खाद बनाए जानें की महता को भी बताया गया।