होटल मैरियट में पहुंची पुलिस की टीमें, किसी आतंकवादी गतिविधि लेकर करी मॉक ड्रिल
इन्दौर- – शहर में आगामी त्यौहारो के मद्देनजर एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर पुलिस द्वारा श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन मे इंदौर पुलिस द्वारा शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की चैकिंग व निरीक्षण एवं आपातकालीन स्थिति में पुलिस, प्रशासन व संस्थानों की क्या सुरक्षा तैयारियां है इसका भी जायजा लिया जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त (आसूचना एवं सुरक्षा) श्री रजत सकलेचा एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) श्री प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में काउंटर टेरेरिस्ट ग्रुप भोपाल एवं इंदौर पुलिस द्वारा होटल मैरियट में आतंकवादी गतिविधियों एवं किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु किस प्रकार बेहतर सुरक्षा संबंधी प्रबंधन किया जाए इस संबंध में मॉक ड्रिल की गई।