सरवटे बस स्टैंड पर बनेगा फूड जोन, बढ़ेगी यात्रियों के लिए सुविधाएं

 

इंदौर।नवनिर्मित सरवटे बस स्टैंड पर जल्द ही यात्रियों की सुविधा की दृष्टि से फूड जोन चालू होगा। जहां यात्रियों को सेहतमंद भोजन मिल सकेगा। इसके साथ ही बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों के लिए सुविधा भी बढ़ाई जाएंगी। शनिवार को नगर निगम के राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान (गुड्डू) एवं अपर आयुक्त भव्या मित्तल ने सरवटे बस स्टैंड का दौरा किया।

राजस्व प्रभारी चौहान ने बताया कि बस स्टैंड पर अभी फूड जोन बंद है। इसे यात्रियों की सुविधा और सेहतमंद भोजन उन्हें मिल सके इसलिए जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही यहां पर आने वाले यात्रियों को सभी तरह की सुविधाएं मिले इसके इंतजाम भी किए जा रहे हैं। जल्द ही यहां पर वाटर कूलर लगाए जाएंगे जिससे साफ एवं स्वच्छ पानी यात्रियों को मिल सके। चौहान ने बताया कि सरवटे बस स्टैंड पर हर दिन हजारों की संख्या में यात्री आते है और अपने गंतव्य तक जाते हैं। शनिवार को मैंने और अपर आयुक्त ने दौरा कर यहां की व्यवस्थाएं देखी। इस नवनिर्मित सरवटे बस स्टैंड पर सभी तरह की सुविधाएं है, यहां अभी फूड जोन नहीं था जो हम जल्द ही शूरु करेंगे, इसके लिए नियमानुसार टेंडर भी जारी किए जाएंगे।

होटल वालों की पार्किंग पर रोक दौरे पर पहुंचे चौहान को शिकायत मिली कि सरवटे बस स्टैंड के आसपास की होटल पर आने वाले ग्राहक और होटल के कर्मचारी सरवटे की पार्किंग में गाड़ियां खड़ी करते हैं। कई बार यात्रियों को पार्किंग की जगह नहीं मिलती। चौहान ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस पर नजर रखी जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि पार्किंग का इस्तमाल बाहरी होटल वाले न करें उसे यात्रियों के लिए आरक्षित रखा जाए।

बाहरी खड़ी बसों पर हो नियमित कार्रवाई राजस्व प्रभारी चौहान को यह भी शिकायत मिली कि कई बस संचालक बसों को स्टैंड के बाहर भी खड़ी कर देते हैं जिससे जाम की स्थिति बनती है। इसके चलते प्रभारी चौहान ने कहा कि सरवटे बस स्टैंड एक व्यवस्थित स्टैंड के रूप में पहचाना जाना चाहिए, बसें अंदर ही खड़ी रहें। जो बसें बाहर खड़ी हो रही हैं उन पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं ताकि मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति न बने।

– व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश

राजस्व प्रभारी चौहान जब सरवटे बस स्टैंड पहुंचे तो देखा कि बस एजेंट में सवारियों को बसों में बैठाने के लिए होड़ मची हुई थी। कोतुहल कर, एजेंट द्वारा सवारियों को अपनी बसों में बैठाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। चौहान ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि टिकट काउंटर बने हैं, बसों के स्थान आने जाने का समय भी लिखा है, बावजूद इसके सवारियों को बैठाने के लिए होड़ से माहौल खराब हो रहा है। इस व्यवस्था को सुधारने के निर्देश भी दिए।