साउथ के बड़े डायरेक्टर पोन कुमारन , हीरो सीएस कृष्णा , हीरोइन वेदिका भी आई
*इंदौर। इंदौर में हॉरर कॉमेडी ड्रामा फिल्म महल की शूटिंग शुरू हुई । फिल्म के लॉन्च इवेंट में जाने-माने साउथ फिल्म डायरेक्टर और लेखक पोन कुमारन के साथ फिल्म के हीरो सीएस कृष्णा , हीरोइन वेदिका भी मौजूद थे । रियांशी सिनेमा के बैनर तले बन रही इस फिल्म की शूटिंग 20 दिनों तक इंदौर के अलग-अलग हिस्सों में होगी । यह पहला अवसर है जब इंदौर में किसी तमिल फिल्म की शूटिंग हो रही है। होटल ग्रांड शेरेटन में आयोजित एक भव्य समारोह में फिल्म का मुहूर्त आयोजित किया गया था । इस दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर नरेश जैन , डायरेक्टर पोन कुमारन भी मौजूद थे । पोन कुमारन दक्षिण भारत के नामी फिल्म डायरेक्टर हैं। उन्होंने सुपरहिट फिल्म विष्णुवर्धन को डायरेक्ट किया है वही रजनीकांत स्टारर फिल्म लिंगा की स्क्रिप्ट भी लिखी है । वही सी इस कृष्णा और वेदिका भी इस कार्यक्रम में शामिल थे यह भी दक्षिण भारत कि फिल्मी दुनिया के जाने-माने कलाकारों में से एक हैं । फिल्म मुहूर्त के दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर नरेश जैन ने वैदिक पद्धति के साथ पूजा कर शुरुआत की । यह फिल्म एक ही शेड्यूल में शूट की जाएगी । इंदौर के लालबाग, फूटी कोठी , धार के मांडव के साथ ही मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में इस फिल्म की पूरी शूटिंग की जाएगी । मूवी की लाइन प्रोडक्शन कंपनी वी स्क्वायर प्रोडक्शन के वैभव सक्सैना व गौरव सक्सेना ने बताया कि यह संभवत पहला मौका है जब इंदौर में दक्षिण भारत के किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है । इंदौर और उसके आसपास की खूबसूरत जगहों को देखने के बाद डायरेक्टर ने यहां फिल्म शूट करने का फैसला किया । इस फिल्म के लिए टेक्नीशियन और क्रू मेंबर भी दक्षिण भारत से ही आए हैं। इस दौरान प्रोडक्शन लाइन के ओम त्रिवेदी , उपेंद्र शर्मा, विनय शुक्ला भी मौजूद थे ।