माचलपुर। नगर में नगर परिषद के चुनाव के बाद नव निर्वाचित परिषद की पहली बैठक शासकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित की गई जिसमें नगर विकास के 31 प्रस्ताव पारित किए गए नगर में करोड़ो रूपये के प्रस्ताव परिषद की पहली बैठक में पारित होने से नगर के सभी वार्डो में विकासकार्य दिखाई देंगे ,विकास कार्यो में विपक्ष के पार्षदों ने भी नगर हित को प्राथमिकता देते हुवे नगर विकास के प्रस्तावों को समर्थन दिया नगर परिषद की प्रथम बैठक में कलेक्टर राजगढ़ के आदेशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने पार्षद प्रतिनिधियों को बैठक में नही बैठने दिया जिसके चलते बैठक में 32 प्रस्तावों में से 31 प्रस्तावो को हरी झंडी प्रदान की गई
बैठक में खासतौर पर नगर में स्वछता, पेयजल व्यवस्था, सड़क व बिजली का इंतजाम किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा विभिन्न निर्माण कार्यो की स्वीकृति भी दी गई। नगर परिषद की सामान्य सभा की बैठक परिषद अध्यक्ष गीताबाई मालवीय एवं उपाध्यक्ष लक्षमाबाई गुर्जर की विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में सीएमओ भूपेन्द्र सिंह ने बैठक के जारी एजेंडे के विभिन्न बिन्दुओं की जानकारी पार्षदों को दी। बैठक में 32 प्रस्ताव रखे गए जिनमे से 31 प्रस्ताव पास किए गए। सीएमओ भूपेन्द्र सिंह ने बैठक में बताया कि नगर में हमे तीन कार्यो पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है सभी वार्डो में स्टेट लाईट, पानी की व्यवस्था व सभी वार्डो में सड़क सही होना। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से नगर के विकास कार्यो में कोई भी कमी नही रहेगी। इस अवसर पर चंद्रशेखर मारू पार्षद, विजय गुप्ता पार्षद, रामलाल गुर्जर पार्षद, भगवान राठौर पार्षद, पवन दांगी पार्षद, पवन राठौर पार्षद रजनी बाई पार्षद, अनिता बाई पार्षद, कब्बुबाई गुर्जर पार्षद, नोरंग बाई पार्षद, मांगा बाई, सुगन बाई पार्षद, कौशल्या बाई पार्षद, गोविंद सिंह उपयंत्री, करणसिंह गुर्जर, प्रेम सोनी सहित सभी नगर परिषद कर्मचारी मोजूद थे।
मध्यप्रदेश दर्शन से प्रदेश ब्यूरो चीफ अरुण मंडलोई की रिपोर्ट