माचलपुर : नगर में जलझूलनी (डोल ग्यारस ) एकादशी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया इस अवसर नगर की परंपरा अनुसार सभी मंदिरों के विमान बड़े बाजार स्थित चौक मै एकत्रित हुये जहा पर नगर के धर्म प्रेमी लोगो ने जाकर विमान में विराजमान भगवान की प्रतिमाओं की पूजा अर्चना की साथ ही इन विमानों के सम्मुख अखाड़ा हुआ जिसमें पहलवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये शाम को सभी विमानों की शोभा यात्रा बाजार चोक ढोल ढमाकों के साथ जलविहार के लिये शनि तलैया पहुचे जहा भगवान ने जलविहार किया और भगवान के पग पखारे गये ततपश्चात सभी विमान कल्याण क्लब स्थित परिसर नगर परिषद द्वारा निर्मित मंच पर रखकर मंत्रोच्चार के पूजा कर महाआरती हुई प्रसादी वितरण की गई बाद अपने अपने मंदिर के लिये रवाना हुये जिनको लोगो ने अपने घर के सामने से गुजरने पर घर रोक पूजा अर्चना की ।
मध्यप्रदेश दर्शन से प्रदेश ब्यूरो चीफ अरुण मंडलोई की रिपोर्ट