इन्दौर । ‘‘देश तेजी से बदल रहा है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण इकाई युवा पीढ़ी है, इन्हें नई सोच के साथ कार्य करना चाहिए। आज विदेशों में भी भारत के युवाओं की योग्यता को माना जा रहा है।’’ उक्त विचार पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री महेन्द्रजी हार्डिया ने नवप्रवेषित विद्यार्थियों के अधिष्ठापन कार्यक्रम Induction Program ‘‘ज्ञानोदय – 2022’’ में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।
श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय इन्दौर द्वारा आयोजित अधिष्ठापन कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री राजेन्द्रजी जैन, एम.डी. – आई.टी.एल. इंडस्ट्रीज लिमिटेड, इन्दौर ने की। इस अवसर पर श्री देवेन्द्रकुमारजी मुछाल, श्री मनोहरजी बाहेती, श्री देवेन्द्रकुमारजी नागर एवं श्री वैष्णव ट्रस्ट के सम्माननीय ट्रस्टीगणों व पदाधिकारीगणों की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना के साथ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया। अतिथि स्वागत श्री वैष्णव ट्रस्ट समूह के अध्यक्ष श्री पसारीजी, श्री मुछालजी, श्री बाहेतीजी एवं श्री नागरजी द्वारा किया गया। स्वागत उदबोधन प्राचार्य डॉं. परितोष अवस्थी ने दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के पूर्व प्रतिभावान विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के 600 से अधिक नवीन प्रवेषित विद्यार्थी उपस्थिति रहे एवं विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गई।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. विभोर ऐरन ने किया एवं आभार शासी निकाय सचिव श्री देवेन्द्रकुमारजी नागर ने माना।
अतिथि को स्मृति चिन्ह श्री अरविन्दजी गुप्ता एवं श्री महेशजी चिमनानी ने भेंट करें।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में विद्यार्थियों का महाविद्यालय से परिचय कराया गया और उन्हें उच्च शिक्षा के आयामों से परिचित कराया गया साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जानकारी दी गई।
महाविद्यालय के प्रबंध वर्ग की ओर से नवीन प्रवेषित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाऐं प्रेषित की।