बिना नालियों के बनी प्रधानमंत्री सड़क माचलपुर से झरन्या की सड़क बनी आफत की सड़क

बिना नालियों के बनी प्रधानमंत्री सड़क
माचलपुर से झरन्या की सड़क बनी आफत की सड़क

माचलपुर;- ग्राम डूंगरी से होकर गुजरने वाली माचलपुर से झरन्या की सड़क गांव डूंगरी के लोगो के सुविधा की नही दुविधा की सड़क बनी हुई है पर इस पर से गुजरना उनके लिये भारी मुश्किल भरा है क्योकि इसमें हमेशा कीचड़ बना रहता है पास ही मंदिर भी उनको इसी कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है !
*ना कोई नियम ना कोई कायदा* *बस अपना फायदा*
प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनने वाले सभी मार्गो में शासन के तमाम नियमो का पालन करना होता है पर ठेकेदारों की मनमानी इन रास्तों पर बेखौफ चलती है शायद जिम्मेदारों को ठीक से ध्यान ना देना भी इसका बड़ा कारण है शासन के नियमानुसार प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाली सड़क के दोनों ओर नालियों का निर्माण करना होता है पर इस मार्ग में शायद यह नियम लागू नही होता है जिनका खामियाजा डूंगरी गांव के लोगो को गंदे पानी व कीचड़ से गुजर कर चुकाना पड़ रह है!
*ठेकेदार नही दे रहा है ध्यान*
बतादे की इस रोड की निर्माण एजेंसी श्री हरिगुरू कृपा कांट्रेक्शन माचलपुर ने किया उक्त प्रधानमंत्री सड़क में ठेकेदार द्वरा ग्यारंटी की अवधि पांच वर्ष की है जो कि 17 सितम्बर दो हजार
चोवीस तक है पर ठेकेदार द्वरा सड़क की मरमत पर भी ध्यान ना देना कहि ना कही अधिकारियों की लापरवाही को उजागर करता है!
*इनका क्या कहना है*
में ठेकेदार को बोल चुका हूं पर उसने नही किया है अब में खुद जा रहा हु अगर नही करता है तो में टर्मिनेट करूंगा उसका नालियों का तो ऐसा है अब यह रोड मेंटिनेंस में है इसमें नया निर्माण नही हो सकता और में दिखवा लेता हु डीपीआर में क्या था
*सीएस भटनागर*
*जीएम प्रधानमंत्री सड़क*

मध्य प्रदेश दर्शन से प्रदेश ब्यूरो चीफ अरुण मंडलोई की रिपोर्ट