पीपीएस द्वारा `साइबर सुरक्षा और जागरूकता‘ पर कार्यशाला का आयोजन
इंदौर : प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल द्वारा छात्रों को साइबर धोखाधड़ी और अपराधों के बारे में जागरूक करने और साइबर अपराधों से दूर रहने और इसके शिकार न होने तथा उनमें साइबर कदाचार के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए `साइबर सुरक्षा और जागरूकता‘ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
कार्यशाला का संचालन करते हुए एडीजीपी, आरएपीटीसी इंदौर – डॉ वरुण कपूर ने छात्रों को साइबर स्पेस पर होने वाली घटनाओं और उनसे निपटने के तरीकों से अवगत कराया। उन्होंने साइबर-अपराधों जैसे बुलिंग, ऑनलाइन ग्रूमिंग, स्टॉकिंग और फ़िशिंग पर विस्तार से विस्तार से बताया और साइबर स्पेस पर पालन किए जाने वाले प्रोटोकॉल पेश किए। छात्रों को सोशल नेटवर्किंग ऐप पर अभ्यास की जाने वाली सेटिंग के बारे में भी बताया गया।
कार्यशाला में बड़ी संख्या में स्कूली छात्रों के अलावा, निदेशक, पीआईएमआर, प्रो (डॉ.) कर्नल सुब्रमण्यम रमन अय्यर, निदेशक, यूजी कैंपस, प्रिंसिपल डॉ. प्रकाश चौधरी, डीएसपी सतेंद्र घनघोरिया, इंस्पेक्टर पूनम राठौर, घनश्याम बिलोर ने भाग लिया। , राजेंद्र यादव और मोहन तिवारी क्रमशः। कार्यशाला का संचालन सुश्री वेणु राणे ने किया, जबकि वाइस प्रिंसिपल, प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल सुश्री रेखा कपूर ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा।