इंदौर /भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि आज भाजपा के पितृ पुरूष, कुशल संगठक, वरिष्ठ नेता स्व. कुशाभाऊजी ठाकरे की जयंती पर शांतिपथ, डीआरपी लाईन स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज हम राजनीति मैं जिस स्थान पर हैं उसके पीछे श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जैसा व्यक्तित्व है आज भारतीय जनता पार्टी श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी जैसे कार्यकर्ता के परिश्रम एवं संगठन कुशलता के कारण खड़ी हुई है। हमें यह चिंतन मनन करना चाहिए कि हम श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे के मूल्यों को कितना आत्मसात करते हैं।
श्री रणदिवे ने कहा कि श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे ने संगठन को सुशासन एवं लोक कल्याण के लिए समर्पित किया उसके लिए हम उनके सदैव उनके आभारी रहेंगे वह मानव शिल्पी थे और उन्होंने कहा था कि हम शासन नहीं सेवा करते हैं इसलिए यदि हम देश एवं संगठन के उत्थान के लिए कार्य करें तो यही उनके लिए हमारी सच्ची श्रद्धांजली होगी।
राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय वरिष्ठ नेता श्री कृष्णमुरारी मोघे श्री गोपीकृष्ण नेमा नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे आईडीए अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव सभापति श्री महेंद्र हार्डिया श्री आकाश विजयवर्गीय श्री मुन्ना लाल यादव श्री प्रमोद टंडन श्री सूरज केरो श्री अश्विनी शुक्ला श्री कमल वाघेला श्री अभिषेक बबलू शर्मा श्री संदीप दुबे सहित बड़ी संख्या में नगर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।