रतलाम। महामहिम राज्यपाल महोदय व रेडक्रॉस के प्रदेश मुखिया श्री मंगुभाई पटेल के प्रथम रतलाम आगमन पर रेडक्रॉस के पूर्व चेयरमैन व प्रांतीय प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य महेन्द्र गादिया ने प्रतिनिधि मंडल के साथ भेंट कर उनका स्वागत किया व रेडक्रॉस के 2010 से अपने कार्यकाल के ब्यौरे की फाइल भेंट की व ब्लड बैंक के सन्दर्भ में भी चर्चा की, माननीय राज्यपाल महोदय ने उन्हें ग्रामीण क्षेत्रो में सिकल सेल एनीमिया व ब्लड चेकअप व उन्हें कुपोषण से कैसे मुक्त किया जाए पर चर्चा कर यह कार्य करने का कहा ,इस अवसर पर शरद जोशी शुशील मूणत सुलोचना शर्मा भी साथ थे उन्होनें भी उनका स्वागत किया


