इंदौर । विश्व जागृति मिशन के प्रमुख एवं प्रख्यात संत आचार्यश्री सुधांशु महाराज 30 जुलाई की सुबह 9 बजे सुरुचि गार्डन दस्तूर के सामने मिशन के सेवादारों को शुभाशीष प्रदान करेंगे। शनिवार 30 जुलाई को ही संध्या 5 बजे से अमरदास हाल पर सत्संग प्रवचन तथा 31 जुलाई को सुबह से गुरू पूर्णिमा महोत्सव में पादुका पूजन के बाद आशीर्वचन देंगे। उनके साथ मिशन के प्रमुख देवराज कटारिया भी आए हैं। मिशन के इंदौर मंडल के प्रधान राजेन्द्र अग्रवाल एवं कृष्णमुरारी शर्मा ने बताया कि मालवांचल के चार दिवसीय दौरे पर आए सुधांशुजी महाराज देवास एवं उज्जैन से पुनः आज रात इंदौर पधार गए हैं। उनके शहर में आयोजित कार्यक्रमों की व्यापक तैयारियां की गई है।