इंदौर : अभिनेता विद्युत जामवाल, शिवालिका ओबेरॉय और फारुक कबीर 28 जून को इंदौर पहुंचेंगे। ये सभी फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर II अग्नि परीक्षा के प्रमोशन के लिए आ रहे हैं।
अभिनेता विद्युत जामवाल, शिवालिका ओबेरॉय और फारुक कबीर 28 जून को शहर के होटल सयाजी में मीडिया से चर्चा करेंगे।
विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय अभिनीत, आगामी फिल्म के मुख्य पात्र समीर और नरगिस की कहानी को रेखांकित करती है, जिन्हें परिस्थितियों और समाज द्वारा चुनौती दी जाती है। 8 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार, फारुक कबीर द्वारा निर्देशित यह फिल्म की घोषणा से ही लोगों में उत्साह भर गया। कुछ दिन पहले निर्माताओं ने एक एक्शन से भरपूर फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया हैं जिसमे दिखाया गया है की कैसे सच्चे प्यार को अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ता है।