रियलटी शो “वॉर फोर टाइम” का हुआ प्रोमो व पोस्टर लॉन्च।

 

— 15 से ज्यादा सिटीज में होंगे ऑडिशन, थ्रिल व एडवेंचर का दिखेगा मिक्सअप।

— विनर को मिलेगा 21 लाख का कैश प्राइज, गोल्डन ट्रॉफी और म्यूजिक वीडियो एलबम में काम करने का मौका।

 

डीएम प्रोडक्शन हाउस व विकास पटेल के सहयोग से एडवेंचर व रोमांच से भरपूर रियलटी शो “वॉर फोर टाइम” का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आज इंदौर शहर में विजयनगर स्थित होटल ग्रैंड शौर्या में प्रोमो व पोस्टर लॉन्च किया गया। जहाँ इस रियलटी शो के शो डायरेक्टर्स व टीम मेंबर्स ने पोस्टर व प्रोमो लॉन्च कर शो की विस्तृत जानकारी मीडिया को दी।

शो ऑर्गनाइजर्स धीरज गौर, मंगल यादव मनीषा यादव, विराज सिंह व महिमा यादव ने बताया कि इस रियलटी शो में पूरे देश भर से मिस्टर, मिस व मिसेज केटेगरी के 18 वर्ष से अधिक उम्र के पार्टिसिपेंट्स भाग लेंगे। इस शो में टोटल 5 टीम भाग लेंगे और इंदौर सहित मुम्बई, दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ, अजमेर, कोटा, जोधपुर, हिमाचल, हरियाणा, अहमदाबाद, आगरा, उत्तराखंड, जयपुर जैसी सिटीज में ऑडिशन लिए जाएँगे। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑडिशन, मेगा ऑडिशन, प्री एक्टिविटीज एन्ड टास्क और फाइनल सिलेक्शन राउंड्स के बाद किया जाएगा। विनर्स को 21 लाख का कैश प्राइज, गोल्डन ट्रॉफी और चार म्यूजिक वीडियो एलबम्स में काम करने का मौका मिलेगा। शो में दीपाली राठौर व विराज सिंह जैसे आर्टिस्ट सेलिब्रिटी के तौर पर नजर आएंगे।