बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन ने शहर के 59 स्थानों पर लगवाए 207 सीसीटीवी कैमरे
इंदौर, शहर के 59 स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन के सहयोग से पुलिस ने शहर में 207 सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। फाउंडेशन के चेयरमैन एवं शहर के प्रमुख उद्योगपति विनोद अग्रवाल ने आज शाम पलासिया स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा के साथ इन सीसीटीवी कैमरों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शहर के अनेक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।
इन कैमरों की स्थापना से शहर में सुरक्षा व्यवस्था में तो मदद मिलेगी ही, शासन के बजट का उपयोग एवं बचत भी निर्धारित हो सकेगी। इंटरनेट कनेक्टीविटी होते ही इन कैमरों का उपयोग भी शुरू हो जाएगा। इस तरह के प्रोजोकेट अन्य शहरों में भी पूर्व में आए थे, जो पूरी तरह उपयोगी नहीं हो सके, लेकिन इंदौर में जन जागरुकता एवं विनोद अग्रवाल जैसे सहयोगी के कारण पुनः चालू करने में सफलता मिल रही है। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त मिश्रा ने विनोद अग्रवाल फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की। वहीं विनोद अग्रवाल ने कहा कि इंदौर पुलिस लगातार जनता की सुरक्षा में प्रयत्नशील है और श्रेष्ठ सेवा कार्य कर रही है, जिस कारण एक शांतिप्रिय शहर के रूप में इंदौर अपना विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि फाउंडेशन को शहर की सुरक्षा में भागीदार बनने का यह अवसर मिल रहा है। इस सुविधा से शहर में कानून-व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा इंतजामों में भी मदद मिल सकेगी। फाउंडेशन के चेयरमैन विनोद अग्रवाल ने शुभारंभ अवसर पर कहा कि भविष्य में यदि और कैमरों की जरुरत हुई तो उसके लिए भी फाउंडेशन सहयोग करने के लिए तत्पर रहेगा। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त मिश्रा ने विनोद अग्रवाल को प्रशस्ती पत्र भेंट कर सम्मानित किया, वहीं विनोद अग्रवाल ने भी पुलिस आयुक्त को सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र भेंट किया।