इंदौर . शहर के प्रमुख आस्था केन्द्र अन्नपूर्णा मंदिर का 63वां स्थापना दिवस सोमवार 14 फरवरी को आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि के सानिध्य में मनाया जाएगा। स्वामी जयेन्द्रानंद एवं न्यासी मंडल के श्याम सिंघल ने बताया कि इस उपलक्ष्य में सुबह 9 बजे 11 पंडितों द्वारा मंदिर में स्थापित मां अन्नपूर्णा, मां काली एवं मां सरस्वती का पूजन, अभिषेक एवं श्रृंगार कर 56 भोग समर्पित किए जाएंगे। महाआरती भी होगी। मंदिर के श्रृंगार दर्शन पूरे समय दिनभर खुले रहेंगे। इस अवसर पर मंदिर परिसर स्थित सभी देवालयों का भी विशेष श्रृंगार होगा। मंदिर पर आकर्षक रोशनी एवं पुष्प सज्जा भी की जाएगी।