शताब्दी वर्ष प्रसंग पर 100 दीप जलाए
इंदौर, । श्री सनाढ्य ब्राह्मण समाज के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज शुभकारज गार्डन पर अ.भा. परिचय सम्मेलन के आयोजन में करीब 1200 प्रत्याशियों ने मंच पर आकर प्रभावी ढंग से अपने-अपने परिचय दिए। सांझ ढलते-ढलते इनमें से करीब 190 रिश्ते तय होने की सूचना मिली। मलमास होने के कारण इनकी सार्वजनिक घोषणा अभी नहीं की गई है। इसके पूर्व शताब्दी वर्ष पर दतिया के ददरौआ सरकार महाराज एवं महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य में मातृशक्ति के हाथों 100 दीप प्रज्ज्वलित किए गए, वहीं समाज को साढ़े चार बीघा जमीन का दान करने वाले जलसंसाधन विभाग के पूर्व इंजीनियर पं. हरिशंकर पाराशर का सम्मान भी किया गया।
प्रारंभ में समाज के अध्यक्ष पं. देवेन्द्र शर्मा, महासचिव पं.संजय जारोलिया, पं. भगवती शर्मा, पं. अनिल शर्मा, पं. रोशन बिरथरे, पं. दीपक शर्मा, राकेश पाराशर आदि ने सभी संतों एवं कार्यक्रम के विशेष अतिथि पूर्व विधायक हरिचरण तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक पं. प्रशांत चौबे, सांसद शंकर लालवानी, गोलू शुक्ला, विधायक जीतू पटवारी एवं संजय शुक्ला आदि का स्वागत किया। गणेश वंदना सुश्री अदिति स्थापक ने प्रस्तुत की। अतिथियों ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।