अवैध शराब का परिवहन करने वाले दो आरोपी पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा गिरफ्तार

अवैध शराब का परिवहन करने वाले दो आरोपी पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा गिरफ्तार

इंदौर – आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण श्री चन्द्र शेखर सोलंकी द्वारा दिये गए है। कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रांगर्त ग्राम बड़गोदा से जाम गेट तरफ भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक स्कोर्पियो सफेद कलर की MP15-CA-2711 में अवैध शराब भरी है। थोड़ी देर बाद जामगेट तरफ से उक्त स्कार्पियो आती दिखी जिसे मय फोर्स के रोकने का प्रयास किया परन्तु स्कार्पियो के चालक ने अपनी गाड़ी भगा दी। जिसका पीछा किया गया एव डायल 100 को पॉइंट दिया गया जिस पर मण्डलेश्वर फाटा पर चेकिंग लगाकर रोकने पर स्कार्पियो के चालक द्वारा स्टॉपर तोड़कर जामली तरफ भागा जिसका पुलिस द्वारा पीछा कर जामली पंचायत के सामने पकड़ा गया। उक्त सफेद कलर की स्कार्पियो M P 15 -C A 2711 को चेक करते उसमे 42 पेटी देशी मदिरा शराब कुल 378 लीटर कीमती करीब 1 लाख 36 हजार रुपये की अवैध शराब पकड़ी। एव उक्त व्यक्ति से अपना नाम पता पूछते उसने अपना नाम विवेक शर्मा पिता विनोद शर्मा उम्र 20 साल निवासी देवास 02- सचिन पिता सन्तोष शर्मा उम्र 30 साल निवासी देवास का रहना बताया। उक्त दोनों आरोपियो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर उक्त स्कोर्पियो को जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वालो के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

थाना प्रभारी बडगोंदा श्री अमित कुमार व उनि अजब सिंह यादव , स उ नि मुनेश यादव स उ नि हबीब खान, आरक्षक गोपाल राजावत, आरक्षक रवि राजावत आरक्षक आरक्षक केदार चौधरी, आरक्षक चालक मुकेश मावी की सराहनीय भूमिका रही।
|