अग्रवाल समाज के मिलन समारोह में
विजयवर्गीय ने सुनाई रामायण की चौपाईयां
इंदौर, । इंदौर महानगर अग्रवाल समाज का स्नेह मिलन समारोह और भगवान श्रीनाथजी एवं महाराजा अग्रसेन को 56 भोग समर्पण उत्सव शुभकारज गार्डन पर भाजपा के राष्ट्रीय महासिचव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक मालिनी गौड़, पूर्व विधायक जीतू जिराती के आतिथ्य एवं पंचकुईया राम मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मणानंद महाराज, खातीपुरा राम मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी रामगोपालदास महाराज, हंसदास मठ के पं.पवनदास शर्मा एवं पं. विजय रामदास के सानिध्य में संपन्न हुआ।
संगठन के प्रमुख राजेश कुंजीलाल गोयल, गोविंद मंगल एवं विष्णु गोयल ने बताया कि महाआरती में कैलाश विजयवर्गीय के साथ समाजसेवी दिनेश मित्तल, विष्णु बिंदल, पवन सिंघानिया, प्रेमचंद गोयल, महेश मित्तल, रामदास गोयल, हरि अग्रवाल, राजेन्द्र समर्पण, गोविंद सिंघल, कांता अग्रवाल, ओमप्रकाश नरेड़ा सहित अनेक प्रमुख बंधुओं ने भाग लिया। कैलाश विजयवर्गीय ने रामायण की चौपाईयां एवं भजन सुनाकर समाज बंधुओं का मन मोह लिया।