बाणगंगा क्षेत्र से अपह्रत की गई बालिका को बाणगंगा पुलिस नें नरसिंहगढ़ से किया दस्तयाब
इन्दौर- पुलिस थाना बाणगंगा इन्दौर पर बाणगंगा क्षेत्र निवासी फरियादी नें थाना हाजिर आकर सूचना दी कि उसकी नाबालिक बालिका उम्र 14 साल को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है । सूचना पर थाना बाणगंगा पर धारा 363 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
पुलिस अधीक्षक इन्दौर जोन- 03 श्री शशीकांत कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक, परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में पुलिस थाना बाणगंगा प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सोनी थाना के निर्देशन में टीम गठित की गई।
बालिका की दस्तयाबी हेतु पुलिस अधीक्षक पूर्व द्वारा 5,000 रुपये का ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू की।
प्रभारी सउनि सुरेश सेंगर द्वारा नाबालिग बालिका की पतारसी हेतु बालिका के दोस्तों एवं रिश्तेदारों से संपर्क कर बालिका के बारे में जानकारी ली गई एवं बालिका के मां एवं परिजनों के बताये अनुसार संदिग्ध की पहचान रामस्वरुप वर्मा निवासी ग्राम बजरंग मूड़ला, नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ में हुई गई । पुलिस टीम के द्वारा दिनांक संदिग्ध के घर पर दबिश देकर बालिका को बजरंग मूड़ला, नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ से दस्तयाब किया गया एवं बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया । बालिका को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी रामस्वरुप पिता गोपाल वर्मा उम्र 29 साल निवासी मूड़ला बजरंग, नरसिंगढ़, जिला राजगढ़ को गिरफ्तार किया गया।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत बाणगंगा पुलिस ने 2 दिन पहले भी एक नाबालिक बालिका को ढूंढ निकाला था। वह 2 साल से लापता थी। ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिगो के मामले में बाणगंगा पुलिस गंभीरता से कार्रवाई कर रही है।
कार्यवाही में थाना प्रभारी बाणगंगा निरी. राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में सउनि सुरेश सेंगर, आर. 2835 नागेन्द्र, आर. 3921 सतेन्द्र जादौन, म.आर. 1543 रविना की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।