इंदौर,l। लगातार स्वच्छता के नए आयाम छूता जा रहा है हमारा इंदौर। स्वच्छता में पांचवीं बार सिरमौर आ चुके नंबर वन शहर की जनता के साथ-साथ सफाई मित्रों, जनप्रतिनिधियों एवं सभी का सहयोग रहा। इंदौर को स्वच्छ बनाने में उत्कृष्ट कार्य करने करने पर संस्था परम पूज्य आिदनाथ वेलफेयर एंड एज्यूकेशन सोसायटी (प्रवेश) की अध्यक्ष सुश्री रुपाली जैन को स्वच्छ इंदौर का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। सुश्री जैन प्रवेश के माध्यम से यह समझाइश देती है कि पूरे इंदौर में जगह-जगह, चाहे बस्ती हो, मॉल हो, कॉलोनी हो या कोई टाउनशिप, लोगों को गीला-सूखा कचरा अलग रखने, 6 बिन का उपयोग करने, सूखे कचरे से वेस्ट से बेस्ट बनाने से लेकर गीले कचरे से खाद बनाने और कचरे का रीयूज-रीसाइकिल किया जा सकता है। वहीं थ्री (3) आर के बारे में लोगों को समझाना, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने के साथ कपड़े के थैले का उपयोग करना आदि कई तरह के स्वच्छता से संबंधित नियमों को लोगों तक पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने की अहम जिम्मेदारी दी गई है। रूपाली जैन के अलावा 5 और अन्य ब्रांड एंबेसडर बनाए गए हैं, जो इंदौर की जनता को स्वच्छता हेतु जागरूक करेंगे।