वैश्य महासम्मेलन की म.प्र. इकाई द्वारा अहिल्यामाता गोशाला पर प्रेरणा दिवस के उपलक्ष्य में भावपूर्ण आयोजन

इंदौर l। शहर के सैकड़ों स्नेहीजनों तथा अग्रवाल एवं वैश्य घटकों के प्रतिनिधियों ने आज अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के सूत्रधार, वैश्य रत्न और देश में सभी वैश्य घटकों को एक जाजम पर जमा करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल भाई साहब के 77वें जन्मदिन पर केशरबाग रोड स्थित अहिल्यामाता गौशाला पर उनकी स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्पांजलि – आदरांजलि समर्पित कर गो पूजन एवं गो सेवा के साथ समाज के अंतिम छोर पर खड़े बंधुओं की सेवा का संकल्प भी लिया।

    संगठन के प्रदेश महामंत्री अरविंद बागड़ी, गोशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष रवि सेठी, संयोजक सी.के. अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर परअग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंघल, पूर्व अध्यक्ष विष्णु बिंदल, किशोर गोयल, अग्रसेन महासभा के अध्यक्ष राजेश बंसल, नवलखा अग्रवाल संगठन के राजेन्द्र समाधान,  बड़ी संख्या में स्व. रमेशजी के स्नेहीजनों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि – आदरांजलि समर्पित करते हुए गोसेवा भी की। सभी बंधुओं ने स्व. रमेशजी के साथ किए गए सेवा कार्यों की स्मृतियों को ताजा करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आए सभी बंधुओं ने रमेशजी के दिखाए गए सेवा के मार्ग पर चलने का संकल्प व्यक्त करते हुए समाज के अंतिम छोर पर खड़े बंधुओं की हर संभव मदद करने का संकल्प व्यक्त किया, जैसी रमेशजी की भावना थी।