इंदौर प्रेस क्लब में विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम के हाथों पुरस्कृत होंगे विजेता
श्री प्रभाष जोशी स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार, श्री गोपीकृष्ण गुप्ता श्रेष्ठ रिपोर्टिंग पुरस्कार एवं श्री लक्ष्मणसिंह गौड़ स्मृति श्रेष्ठ फोटोग्राफी स्पर्धा के पुरस्कार वितरण आज
‘वक्त की कसौटी पर मीडिया की विश्वसनीयता’ विषय पर परिसंवाद
इंदौर। हिंदी पत्रकारिता के मान को बढ़ाने तथा अपने मार्गदर्शकों का पुण्य स्मरण करने की दिशा में इंदौर प्रेस क्लब सतत प्रयासरत रहा है। प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली श्री गोपीकृष्ण गुप्ता स्मृति रिपोर्टिंग स्पर्धा की प्रदेश स्तर पर प्रतिष्ठा है। साथ ही हिंदी पत्रकारिता में इंदौर को देश में गौरवान्वित करने वाले हमारे आदर्श श्री प्रभाष जोशी की स्मृति को संजोय रखने के उद्देश्य से एक विशेष रिपोर्टिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया। इन दो रिपोर्टिंग स्पर्धाओं के अलावा पूर्व शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मणसिंह गौड़ की स्मृति में दो फोटोग्राफी स्पर्धा का आयोजन भी किया गया था। दो कैटेगरी में आयोजित इस स्पर्धा के विजेताओं को रविवार को इंदौर प्रेस क्लब में गरिमामय समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि म.प्र. विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम रहेंगे। पुरस्कार वितरण समारोह के साथ ‘वक्त की कसौटी पर मीडिया की विश्वसनीयता’ विषय पर परिसंवाद भी होगा। इस परिसंवाद कार्यक्रम में विषय प्रवर्तन वरिष्ठ पत्रकार श्री जयदीप कर्णिक करेंगे। समारोह में पूर्व महापौर व विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी।
इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी और महासचिव हेमन्त शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित श्री गोपीकृष्ण गुप्ता स्मृति श्रेष्ठ रिपोर्टिंग स्पर्धा 2020-21 के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए गए। शहर के विभिन्न मीडिया संस्थानों में कार्यरत रिपोर्टरों ने अलग-अलग विषय पर अपनी श्रेष्ठ रिपोर्टिंग इस स्पर्धा में कुल 45 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं थी। सभी प्रविष्टियों को ज्यूरी ने अपनी पारखी नजर से परखा और अंक प्रदान किए। उसी आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। ज्यूरी में वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रकाश हिंदुस्तानी, सुश्री जयश्री पिंगले और श्री क्रांति चतुर्वेदी शामिल थे।
इस वर्ष का रिपोर्टर ऑफ द इयर अवार्ड दैनिक भास्कर के विशेष संवाददाता श्री सुमित ठक्कर को दिया जा रहा है। श्री गोपीकृष्ण गुप्ता स्मृति श्रेष्ठ रिपोर्टिंग स्पर्धा 2020-21 में इस वर्ष प्रथम पुरस्कार सुश्री नीता सिसौदिया (दैनिक भास्कर) ने जीता है। श्री उत्तम राठौर (पत्रिका) एवं श्री राहुल दुबे (दैनिक भास्कर) संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार के लिए चुने गए। तृतीय पुरस्कार श्री हर्षलसिंह राठौर (नईदुनिया) ने प्राप्त किया है। तीन विशेष पुरस्कार के लिए श्री हरिनारायण शर्मा (दैनिक भास्कर), श्री निलेश राठौर (अग्निबाण) और श्री राहुल दवे (पत्रिका) चयनित हुए हैं।
इसी कड़ी में देश के मूर्धन्य पत्रकार एवं हिंदी पत्रकारिता में इंदौर का नाम गौरवान्वित करने वाले हमारे आदर्श श्री प्रभाष जोशी की स्मृति में भी एक विशेष रिपोर्टिंग स्पर्धा औरपूर्व शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मणसिंह गौड़ की स्मृति में फोटोग्राफी स्पर्धा आयोजित की गई थी। इन दोनों स्पर्धाओं के विजेताओं की घोषणा पहले की जा चुकी है। रविवार को इंदौर प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागार में आयोजित समारोह में तीनों स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
श्री प्रभाष जोशी स्मृति रिपोर्टिंग पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार श्री संजय गुप्ता (दैनिक भास्कर), द्वितीय पुरस्कार श्री कमलेश्वरसिंह सिसोदिया (अग्निबाण) व श्री राजीव श्रीवास्तव (दोपहर), तृतीय पुरस्कार श्री सुनील तिवारी (दैनिक भास्कर, मांडू), सुश्री श्वेता शर्मा (गुड इवनिंग) व श्री अश्विन बक्षी (नई दुनिया), चार विशेष पुरस्कार श्री प्रदीप जोशी (गुड इवनिंग), श्री भूपेन्द्र सिंह (पत्रिका), श्री जितेन्द्र जाखेटिया (सा. इंदौर लाइव) तथा श्री विकास मिश्रा (पत्रिका)
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रथम पुरस्कार श्री अरुण त्रिवेदी (न्यूज-18), द्वितीय पुरस्कार श्री महेन्द्रसिंह सोनगिरा (एमपी न्यूज) और तृतीय पुरस्कार श्री संजय लाहोटी (लाइव विद लाहोटी)
श्री लक्ष्मणसिंह गौड़ स्मृति श्रेष्ठ फोटोग्राफी पुरस्कार
विषय – स्मार्ट सिटी : पर प्रथम पुरस्कार श्री निलेश होलकर, द्वितीय श्री ओ.पी. सोनी तथा तृतीय श्री राजू पंवार और तीन विशेष पुरस्कारों में श्री धर्मेन्द्र सिंह चौहान, श्री विशाल चौधरी, श्री दीपक जैन
विषय – ग्रामीण पर्यटन : प्रथम पुरस्कार श्री प्रफुल्ल चौरसिया (आशु), द्वितीय श्री गोपाल वर्मा, तृतीय श्री जयेश मालवीय और तीन विशेष पुरस्कार श्री दीपक चौरसिया पटेल, श्री राजकुमार वर्मा, श्री विपिन शर्मा