राजेश बंसल बने राष्ट्रीय सलाहकार
इंदौर, । अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने शहर के समाजसेवी राजेश बंसल पम्प को महासभा का राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त किया है। राजेश बंसल अग्रसेन महासभा के अध्यक्ष एवं अग्रसेन सेवा संगठन, अग्र मिलन, अग्रश्री, जय अग्रसेन ग्रुप, अग्रसेन क्लब आदि महत्वपूर्ण संस्थाओं के संरक्षक हैं तथा पूर्व में दो बार अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के महामंत्री भी रहे हैं। वर्तमान में वे केन्द्रीय समिति के सलाहकार मंडल में शामिल हैं उनकी इस नियुक्ति पर अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंघल, कुलभूषण मित्तल, संजय बांकड़ा, किशोर गोयल सहित अनेक वरिष्ठजनों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की है।