400 कुष्ठ रोगियों को दीपावली पर किया उपहार वितरण
इंदौर, । बाबाश्री ग्रुप की मेजबानी में आज पितृ पर्वत के सामने स्थित नारायण सांईधाम कुष्ठ आश्रम के करीब 400 लोगों को राशन सामग्री, साड़ी, नए पेंट-शर्ट, बच्चों के लिए कपड़े, मिठाई, फल एवं पटाखे सहित अनेक उपहारों का वितरण समाजसेवी द्वारकादास गोयल, अजय आलूवाले, अरुण आष्टावाले, प्रमोद बिंदल, मुकुल गोयल के आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर बाबाश्री ग्रुप के प्रमुख जगदीश गोयल, सौरभ गोयल, नितिन अग्रवाल, भावेश अग्रवाल, सत्यप्रकाश अग्रवाल, अरुण गोयल, तृप्ती अग्रवाल, भावना अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, राधा अग्रवाल एवं प्रज्ञा अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। उपहारों की लम्बी श्रृंखला देखकर अनेक कुष्ठरोगी भावुक हो उठे। इन सभी चेहरों की मुस्कान देखकर ग्रुप के प्रमुख जगदीश गोयल ने उन्हें दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं भी व्यक्त की।