जनसंघ के समर्पित कार्यकर्ताओं का सम्मान

जनसंघ के समर्पित कार्यकर्ताओं का सम्मान

 

इंदौर । अखिल भारतीय जनसंघ के 70वें स्थापना दिवस नेताजी सुभाषचंद्र बौस की आजाद हिंद फौज के स्थापना दिवस एवं मोदी सरकार द्वारा देश में 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन का लक्ष्य पूरा करने के उपलक्ष्य में भाजपा वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ एवं दीनदयाल विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में आज बड़ा गणपति स्थित सुभाष प्रतिमा पर वयोवृद्ध 85 वर्षीय शंकरनाथ योगी के मुख्य आतिथ्य एवं जनसंघ के जमाने के समर्पित कार्यकर्ता दयाराम वर्मा की अध्यक्षता में ‘दीपक से कमल तक, कल से आज तक’ समारोह मनाया गया। प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग एवं महामंत्री आर.सी.शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर योगी एवं वर्मा के अलावा अवधेश भाटी, दुलीचंद गोधा एवं अन्य पांच वरिष्ठ कार्यकतार्ओं का सम्मान भी किया गया। 85 वर्षीय शंकरनाथ योगी ने जनसंघ से जुड़े अनेक प्रेरक और रोचक संस्मरण सुनाए। अध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग ने कमल के फूल एवं दीपक की संयुक्त रंगोली बनाई। इस अवसर पर बाबूलाल बसिया, बाबू सिंह शेखावत, दिलीप शिंदे, तारादेवी गर्ग, माधवी भाटी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन आर.सी. शर्मा ने किया एवं आभार माना अवधेश भाटी ने।