अग्रसेन यूथ क्लब द्वारा पंकज उधास नाईट सहित अग्रसेन जयंती पर अनेक आयोजन
इंदौर, । श्री अग्रसेन यूथ क्लब द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार 10 अक्टूबर को देश के प्रख्यात गजल एवं भजन गायक पंकज उधास नाईट ‘महक‘ का आयोजन रेसकोर्स रोड़ स्थित अभय प्रशाल पर किया जाएगा। महोत्सव के तहत अनेक सेवा कार्य भी किए जाएंगे।
क्लब के अध्यक्ष राहुल गोयल एवं सचिव अंकित अग्रवाल ने बताया कि आज महोत्सव का पहला निमंत्रण पत्र खजराना गणेश को समर्पित कर उनसे रिद्धि -सिद्धि सहित पधारने का न्योता दिया गया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज केंद्री समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंघल, प्रयोग गर्ग, अरविंद बागड़ी, सौरभ बालाजी, रजत गर्ग, विशाल मित्तल, अतुल गर्ग, अंकित काका सहित क्लब के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। क्लब द्वारा इस बार अग्रवाल संगठनों के बीच क्रिकेट मैच, गौ सेवा , अंधशाला, स्कूली बच्चों को शिक्षण सामग्री के वितरण सहित अनेक सेवा कार्य भी किए जाएंगे।