*एंटी माफिया अभियान के तहत पुलिस व प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर,
अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले मिनिएचर ढाबे को किया ध्वस्त*
इंदौर . प्रदेश में संगठित अपराधों के संचालन में लिफ्त माफियाओं के विरुद्ध पुलिस व प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जा रही है । इसी अनुक्रम में आज दिनांक 25.09.21को राऊ तहसील प्रशासन एवं महू अनुभाग पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना किशनगंज क्षेत्र अंतर्गत एबी रोड हाईवे पर स्थित मिनिएचर ढाबे द्वारा जो अतिरिक्त निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया था उसे ध्वस्त किया गया।
विदित हो कि कुछ दिन पूर्व ही पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रय एवं बगैर अनुमति शराब पिलाने पर दो दिन पहले ही, ढाबे पर दबिश देकर ढाबा संचालक के विरुद्ध किशनगंज थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। इस प्रकार पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध शराब की गतिविधियों में संलिप्त एवं अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले माफिया के विरुद्ध कार्यवाही को अंजाम दिया गया।