अभिनेता मनोज बाजपेयी ने केआरके के खिलाफ इंदौर जिला/हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज किया
इंदौर। अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले अभिनेता कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके के खिलाफ अभिनेता मनोज बाजपेयी ने इंदौर जिला/हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज किया। पिछले दिनों केआरके ने मनोज बाजपेयी के खिलाफ कई अपमानजनक ट्वीट्स करके उनकी छवि को धूमिल करने के प्रयास किया था। मंगलवार को मनोज बाजपेयी ने इंदौर आकर अधिवक्ता श्री परेश जोशी के जरिए केआरके के खिलाफ मानहानि का प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले के बारे में अधिवक्ता जोशी ने कहा कि पहले भी केआरके कई सुपर स्टार्स के खिलाफ अपमानजनक बयान देते रहे हैं। जब केआरके ने ट्विटर पर मनोज जी के खिलाफ लिखना शुरू किया तो इससे व्यथित होकर उन्होंने मानहानि का केस दर्ज करने का फैसला लिया। मंगलवार को उन्होंने इंदौर आकर माननीय न्यायाधीश के समक्ष कथन अंकित करवाए।