गोस्वामी तुलसीदास जी कृत, “अखंड श्रीरामचरितमानस” ( पठन) श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज धाम सरदारपुर, कृपा आशीर्वाद का 24 वां वर्ष, जिला ब्यूरो चीफ जिला धार, धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट!

“अखंड श्रीरामचरितमानस”
का होगा पठन……..
श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज की कृपा……….
आशीर्वाद का 24 वा वर्ष………..
मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज पोर्टल

जिला ब्यूरो चीफ जिला धार
धर्मेंद्र श्रीवास्तव
की रिपोर्ट-:
अत्यंत प्राचीन…. 
श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज धाम सरदारपुर, पर विराजे राम भक्त हनुमान की अनन्य कृपा से 24 वर्ष में प्रवेश करते हुए दिनांक 7 अगस्त 2021 शनिवार प्रातः 9:30 से चमेली के तेल से श्री हनुमान जी महाराज का लघु रुद्र महा अभिषेक एवं अखंड श्री रामायण पाठ आरंभ दिनांक 8 अगस्त 2021 रविवार गायत्री यज्ञ एवं अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ महा पूर्णाहुति यज्ञ एवं महा प्रसादी समस्त भक्तों हेतु

धार्मिक संगत व पंगत

संकल्प के साथ

महामारी कोरोनावायरसके समूल नाश

हेतु….. 

श्री हनुमान जी महाराज से प्रार्थना

संपूर्ण पृथ्वी लोक में अच्छी वर्षा की कामना

का संकल्प

श्रावण मास के इस पतित पावन अवसर पर

विगत विगत 23 वर्षों के साथ-साथ

24 वे वर्ष में प्रवेश करते हुए

दशरथ नंदन श्री रामचंद्र भगवान की अनंत कृपा

एवं प्रभु राम के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी महाराज के आशीष से 24 वा गोस्वामी श्री तुलसीदास जी कृत अखंड श्रीरामचरितमानस पठन पाठन भक्तों के द्वारा किया जा रहा है,

श्रावण मास में प्रभु श्री राम का भजन कीर्तन एवं पठन-पाठन करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है

और भूत भावन भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होकर राम भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं

समाजसेवी,

धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन के प्रमुख,

माही पंचकोशी पदयात्रा समिति अध्यक्ष

मनीष श्रीवास्तव ने

सरदारपुर नगर एवं आसपास के समस्त राम भक्तों से आवाहन किया है,

कि अधिक से अधिक संख्या में राम भक्त इस पुनीत कार्य में समय देकर अपने जीवन को धन्य बनाएं!