इंदौर । विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम मंदिर परिसर में स्थापित देश के दूसरे शालिग्राम मंदिर का सप्तम प्रकाशोत्सव भगवान के षोडशोपचार पूजन, महाभिषेक, श्रृंगार दर्शन, विष्णु सहस्त्रनामावली से तुलसी अर्चन तथा 56 भोग समर्पण के पश्चात 108 दीपों से महाआरती के साथ महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सान्निध्य में मनाया गया।
आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, पं. दिनेश शर्मा, राजेंद्र महाजन ने बताया कि आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में 21 विद्वानों द्वारा सुबह से शाम तक विभिन्न अनुष्ठान एवं पूजन-अर्चन किए गए। भगवान शालिग्राम का यह मंदिर जम्मू के रघुनाथ मंदिर के बाद देश का दूसरा शालिग्राम मंदिर है जिसकी स्थापना आश्रम के संस्थापक महामंडलेश्वर ब्रम्हलीन स्वामी गिरिजानंद सरस्वती की प्रेरणा से वर्ष 2015 में नेपाल की गंडक नदी से लाए गए विशेष पाषाणों से की गई है। मंदिर के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित सभी कार्यक्रमों में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए बड़ी संख्या मंे भक्तों ने भाग लिया। मंदिर का पुष्प एवं विद्युत श्रृंगार दर्शन करने के लिए सुबह से शाम तक भक्तों की आवाजाही बनी रही।