जालंधर में श्री सनातन धर्म समिति पंजाब की ओर से इस वर्ष आयोजित किए जा रहे श्री सनातन धर्म सम्मेलन के संबंध में एक आवश्यक बैठक का आयोजन संस्थापक अध्यक्ष रविशंकर शर्मा की अध्यक्षता में श्री शिव गोपाल मन्दिर नजदीक अमाम नासिर किया गया। इस अवसर पर शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा धर्म हमारी संस्कृति तब तक ही सुरक्षित है जब तक हमारी हमारे ग्रन्थों में श्रद्धा है आस्था है। आस्था और श्रद्धा के साथ के साथ हमे अपनी सनातन संस्कृति की मूल भावना का ज्ञान होना भी परमावश्यक है नहीं तो कभी भी श्रद्धा में संशय उत्पन्न हो सकता है। इसलिए यह आवश्यक है कि हमें अपनी वैदिक सनातन परंपरा और मर्यादा का ज्ञान हो। धर्म के जो मापदंड हमारे ग्रन्थों ने तथा हमारे ऋषि-मुनियों ने स्थापित किए आज हमें उन्हें धारण करें। तथा अपने परिवार तथा अपने बच्चों को उन संस्कारों से पोषित करें। इस अवसर पर बैठक में श्री सनातन धर्म समिति जालंधर के सभी पदाधिकारीगण शामिल हुए तथा सम्मेलन के आयोजन संबंधी सभी पहलुओं पर विचार किया गया तथा सम्मेलन 18 जुलाई दिन रविवार श्री महालक्ष्मी मन्दिर जालन्धर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पं केवल कृष्ण शर्मा समिति के जालन्धर केन्द्रीय संयोजक राहुल बाहरी, उत्तरी संयोजक पवन भोडी, केबी श्रीधर, आयोजन सचिव प्रमोद मलहोत्रा, श्याम सुन्दर शर्मा, मोहनलाल शर्मा, प्रवीण कोहली, विजय सेठी, यश पहलवान, मन्दिर कमेटी के प्रधान, कमल टंडन, दविन्दर चोपड़ा, राजीव शर्मा, नरिन्दर शर्मा, वरिन्दर शर्मा, काला, हरीश शर्मा, युवराज शर्मा ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि समिति की ओर श्री सनातन धर्म सम्मेलन के व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार के लिए जागृति अभियान प्रारम्भ किया जाएगा।